EN اردو
मर्दान अली खां राना शायरी | शाही शायरी

मर्दान अली खां राना शेर

49 शेर

जिस को सब कहते हैं समुंदर है
क़तरा-ए-अश्क-ए-दीदा-ए-तर है

मर्दान अली खां राना




जो चीज़ है जहान में वो बे-मिसाल है
हर फ़र्द-ए-ख़ल्क़ वहदत-ए-हक़ पर दलील है

मर्दान अली खां राना




कहना क़ासिद कि उस के जीने का
वादा-ए-वस्ल पर मदार है आज

मर्दान अली खां राना




कटा था रोज़-ए-मुसीबत ख़ुदा ख़ुदा कर के
ये रात आई कि सर पे मिरे अज़ाब आया

मर्दान अली खां राना