EN اردو
Kashmakash शायरी | शाही शायरी

Kashmakash

11 शेर

सवाल करती कई आँखें मुंतज़िर हैं यहाँ
जवाब आज भी हम सोच कर नहीं आए

आशुफ़्ता चंगेज़ी




इश्क़ भी हो हिजाब में हुस्न भी हो हिजाब में
या तो ख़ुद आश्कार हो या मुझे आश्कार कर

अल्लामा इक़बाल




शौक़ कहता है पहुँच जाऊँ मैं अब काबे में जल्द
राह में बुत-ख़ाना पड़ता है इलाही क्या करूँ

अमीर मीनाई




है अजब सी कश्मकश दिल में 'असर'
किस को भूलें किस को रक्खें याद हम

असर अकबराबादी




ये सोचते ही रहे और बहार ख़त्म हुई
कहाँ चमन में नशेमन बने कहाँ न बने

i kept contemplating, spring came and went away
where in the garden should I make my nest today

असर लखनवी




सर में सौदा भी नहीं दिल में तमन्ना भी नहीं
लेकिन इस तर्क-ए-मोहब्बत का भरोसा भी नहीं

फ़िराक़ गोरखपुरी




इरादे बाँधता हूँ सोचता हूँ तोड़ देता हूँ
कहीं ऐसा न हो जाए कहीं ऐसा न हो जाए

हफ़ीज़ जालंधरी