EN اردو
हाँ मियाँ सच है तुम्हारी तो बला ही जाने | शाही शायरी
han miyan sach hai tumhaari to bala hi jaane

ग़ज़ल

हाँ मियाँ सच है तुम्हारी तो बला ही जाने

बक़ा उल्लाह 'बक़ा'

;

हाँ मियाँ सच है तुम्हारी तो बला ही जाने
जो गुज़रती है मिरे दिल पे ख़ुदा ही जाने

दिल से निकले कहीं पा-बोसी-ए-क़ातिल की हवस
काश वो ख़ूँ को मिरे रंग-ए-हिना ही जाने

दिल की वाशुद पे अबस आह ने खींची तकलीफ़
खोलने उक़्दे तो ग़ुंचों के सबा ही जाने

रोज़-ओ-शब नज़'अ में है आशिक़-ए-चश्म-ओ-लब-ए-यार
न तो जीना ही वो समझे न फ़ना ही जाने

हम तो नित दूर से ख़म्याज़ा-कश-ए-हसरत हैं
लज़्ज़त-ए-बोस-ओ-कनार उस की हया ही जाने

तेरे बीमार को क्या होवे शिफ़ा जिस के तबीब
न तो कुछ दर्द को समझे न दवा ही जाने

पूछ इस दिल से जो है काट तिरे अबरू का
जौहर-ए-बुर्रश-ए-शमशीर सिपाही जाने

अपनी मर्ज़ी तो ये है बंदा-ए-बुत हो रहिए
आगे मर्ज़ी है ख़ुदा की सो ख़ुदा ही जाने

तौर पर अपने सुख़न कौन बुरा कहता है
पर ये अंदाज़ जो पूछो तो 'बक़ा' ही जाने