EN اردو
भुला पाना बहुत मुश्किल है सब कुछ याद रहता है | शाही शायरी
bhula pana bahut mushkil hai sab kuchh yaad rahta hai

ग़ज़ल

भुला पाना बहुत मुश्किल है सब कुछ याद रहता है

मुनव्वर राना

;

भुला पाना बहुत मुश्किल है सब कुछ याद रहता है
मोहब्बत करने वाला इस लिए बरबाद रहता है

अगर सोने के पिंजड़े में भी रहता है तो क़ैदी है
परिंदा तो वही होता है जो आज़ाद रहता है

चमन में घूमने फिरने के कुछ आदाब होते हैं
उधर हरगिज़ नहीं जाना उधर सय्याद रहता है

लिपट जाती है सारे रास्तों की याद बचपन में
जिधर से भी गुज़रता हूँ मैं रस्ता याद रहता है

हमें भी अपने अच्छे दिन अभी तक याद हैं 'राना'
हर इक इंसान को अपना ज़माना याद रहता है