EN اردو
आरज़ू | शाही शायरी
aarzu

नज़्म

आरज़ू

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

;

मुझे मोजज़ों पे यक़ीं नहीं मगर आरज़ू है कि जब क़ज़ा
मुझे बज़्म-ए-दहर से ले चले

तो फिर एक बार ये इज़्न दे
कि लहद से लौट के आ सकूँ

तिरे दर पे आ के सदा करूँ
तुझे ग़म-गुसार की हो तलब तो तिरे हुज़ूर में आ रहूँ

ये न हो तो सूए-ए-रह-ए-अदम मैं फिर एक बार रवाना हूँ