EN اردو
उस के दुश्मन हैं बहुत आदमी अच्छा होगा | शाही शायरी
uske dushman hain bahut aadmi achchha hoga

ग़ज़ल

उस के दुश्मन हैं बहुत आदमी अच्छा होगा

निदा फ़ाज़ली

;

उस के दुश्मन हैं बहुत आदमी अच्छा होगा
वो भी मेरी ही तरह शहर में तन्हा होगा

इतना सच बोल कि होंटों का तबस्सुम न बुझे
रौशनी ख़त्म न कर आगे अँधेरा होगा

प्यास जिस नहर से टकराई वो बंजर निकली
जिस को पीछे कहीं छोड़ आए वो दरिया होगा

मिरे बारे में कोई राय तो होगी उस की
उस ने मुझ को भी कभी तोड़ के देखा होगा

एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक
जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा