EN اردو
था बहाना मुझे ज़ंजीर के हिल जाने का | शाही शायरी
tha bahana mujhe zanjir ke hil jaane ka

ग़ज़ल

था बहाना मुझे ज़ंजीर के हिल जाने का

सिराज औरंगाबादी

;

था बहाना मुझे ज़ंजीर के हिल जाने का
छोड़ देव अब तो हवा शौक़ निकल जाने का

संग-दिल ने दिल-ए-नाज़ुक कूँ मिरे चूर किया
किया इरादा था उसे शीशा-महल जाने का

मत करो शम्अ कूँ बदनाम जलाती वो नहीं
आप सीं शौक़ पतिंगों कूँ है जल जाने का

आफ़रीं दिल कूँ मिरे ख़ूब बजा काम आया
सच सिपाही को बड़ा नंग है टल जाने का

शोअ'ला-रू जाम-ब-कफ़ बज़्म में आता है 'सिराज'
गर्दन-ए-शम्अ कूँ क्या बाक है ढल जाने का