EN اردو
ता न पड़े ख़लल कहीं आप के ख़्वाब-ए-नाज़ में | शाही शायरी
ta na paDe KHalal kahin aap ke KHwab-e-naz mein

ग़ज़ल

ता न पड़े ख़लल कहीं आप के ख़्वाब-ए-नाज़ में

मोमिन ख़ाँ मोमिन

;

ता न पड़े ख़लल कहीं आप के ख़्वाब-ए-नाज़ में
हम नहीं चाहते कमी अपनी शब-ए-दराज़ में

और ही रंग आज है आरिज़-ए-गुल-अज़ार का
ख़ून-ए-दिल अपना था मगर गो न रुख़-ए-तराज़ में

क्यूँकि न आधी आधी रात जागे वो जिस का ध्यान हो
आहु-ए-नीम-ख़्वाब में नर्गिस-ए-नीम-बाज़ में

ख़ुसरव-ए-ऐश-ए-वस्ल-ए-यार जाँ-कनी और कोहकन
अपना जिगर तो ख़ूँ हुआ इश्क़ के इम्तियाज़ में

बिन तिरे बज़्म-ए-सूर में हैं ये क़बाहतें कि है
नग़्मा-ए-सूर का असर नग़्मा-ए-नै-नवाज़ में

उन से अब इल्तिफ़ात की ग़ैर को हैं शिकायतें
सुन के मिरा मुबालग़ा मिन्नत-ए-एहतिराज़ में

क्या सभी सीने जल चुके क्या सभी दिल पिघल चुके
बू-ए-कबाब अब नहीं आह-ए-जिगर-गुदाज़ में

पर्दा-नशीं के इश्क़ में पर्दा-दरी न हो कहीं
होती हैं बे-हिजाबियाँ जान-ए-नहुफ़्ता-राज़ में

रख़ना-ए-दर से ग़ैर पास देखा किसे कि आज है
रख़ना-गरी कुछ और ही नाला-ए-रख़्ना-साज़ में

याद-ए-बुताँ में लाख बार फ़र्त-ए-क़लक़ से हम भी तो
बैठे उठे हैं 'मोमिन' आप गिर रहे शब नमाज़ में