EN اردو
शदीद प्यास थी फिर भी छुआ न पानी को | शाही शायरी
shadid pyas thi phir bhi chhua na pani ko

ग़ज़ल

शदीद प्यास थी फिर भी छुआ न पानी को

शहरयार

;

शदीद प्यास थी फिर भी छुआ न पानी को
मैं देखता रहा दरिया तिरी रवानी को

सियाह रात ने बेहाल कर दिया मुझ को
कि तूल दे नहीं पाया किसी कहानी को

बजाए मेरे किसी और का तक़र्रुर हो
क़ुबूल जो करे ख़्वाबों की पासबानी को

अमाँ की जा मुझे ऐ शहर तू ने दी तो है
भुला न पाऊँगा सहरा की बे-करानी को

जो चाहता है कि इक़बाल हो सिवा तेरा
तो सब में बाँट बराबर से शादमानी को