EN اردو
सबा देख इक दिन इधर आन कर के | शाही शायरी
saba dekh ek din idhar aan kar ke

ग़ज़ल

सबा देख इक दिन इधर आन कर के

अहमद जावेद

;

सबा देख इक दिन इधर आन कर के
ये दिल भी पड़ा है गुलिस्तान कर के

यही दिल जो इक बूँद है बहर-ए-ग़म की
डुबो देगा सब शहर तूफ़ान कर के

मियाँ दिल को इस आइना-रू के आगे
जो रखना तो यक-लख़्त हैरान कर के

ख़ुदा जाने क्या असलियत ग़ैर की है
दिखे है बनी-नौ-ए-इंसान कर के

उसे अब रक़ीबों में पाते हैं अक्सर
रखा जिस को ख़ुद से भी अंजान कर के

दिखा देंगे अच्छा इसी फ़स्ल-ए-गुल में
गरेबान को हम गरेबान कर के

हमारे तो इक घर भी है भाई मजनूँ
पड़े हैं उसी को बयाबान कर के