EN اردو
मिला जो कोई यहाँ रम्ज़-आशना न मुझे | शाही शायरी
mila jo koi yahan ramz-ashna na mujhe

ग़ज़ल

मिला जो कोई यहाँ रम्ज़-आशना न मुझे

अख़्तर ज़ियाई

;

मिला जो कोई यहाँ रम्ज़-आशना न मुझे
वबाल-ए-होश रहा हर्फ़-ए-महरमाना मुझे

उदास फिरती है शादाब वादियों की महक
है काएनात यही कुंज-ए-आशियाना मुझे

अदू की संग-ज़नी की नहीं मुझे परवा
तिरे करम का मयस्सर है शामियाना मुझे

कोई इलाज-ए-ग़म-ए-ज़िंदगी बता वाइज़
सुने हुए जो फ़साने हैं फिर सुना न मुझे

सुबुक-सरी में ज़मीन-ए-वतन भी तंग हुई
कशाँ कशाँ लिए फिरता है आब-ओ-दाना मुझे

मिरे नसीब में है किश्त-ए-जाँ की वीरानी
न आई रास रह-ओ-रस्म-ए-आशिक़ाना मुझे

भटक रहा हूँ उसी की तलाश में 'अख़्तर'
कि जिस दयार को छोड़े हुआ ज़माना मुझे