EN اردو
मिल ही जाएगा कभी दिल को यक़ीं रहता है | शाही शायरी
mil hi jaega kabhi dil ko yaqin rahta hai

ग़ज़ल

मिल ही जाएगा कभी दिल को यक़ीं रहता है

अहमद मुश्ताक़

;

मिल ही जाएगा कभी दिल को यक़ीं रहता है
वो इसी शहर की गलियों में कहीं रहता है

जिस की साँसों से महकते थे दर-ओ-बाम तिरे
ऐ मकाँ बोल कहाँ अब वो मकीं रहता है

इक ज़माना था कि सब एक जगह रहते थे
और अब कोई कहीं कोई कहीं रहता है

रोज़ मिलने पे भी लगता था कि जुग बीत गए
इश्क़ में वक़्त का एहसास नहीं रहता है

दिल फ़सुर्दा तो हुआ देख के उस को लेकिन
उम्र भर कौन जवाँ कौन हसीं रहता है