EN اردو
हैं अश्क मिरी आँखों में क़ुल्ज़ुम से ज़ियादा | शाही शायरी
hain ashk meri aankhon mein qulzum se ziyaada

ग़ज़ल

हैं अश्क मिरी आँखों में क़ुल्ज़ुम से ज़ियादा

इमाम बख़्श नासिख़

;

हैं अश्क मिरी आँखों में क़ुल्ज़ुम से ज़ियादा
हैं दाग़ मिरे सीने में अंजुम से ज़ियादा

सौ रम्ज़ की करता है इशारे में वो बातें
है लुत्फ़ ख़मोशी में तकल्लुम से ज़ियादा

जुज़ सब्र दिला चारा नहीं इश्क़-ए-बुताँ में
करते हैं ये ज़ुल्म और तज़ल्लुम से ज़ियादा

मय-ख़ाने में सौ मर्तबा मैं मर के जिया हूँ
है क़ुलक़ुल-ए-मीना मुझे क़ुम-क़ुम से ज़ियादा

सौ रक़्स से अफ़्ज़ूँ है परी-रू तिरी रफ़्तार
पाँव की सदा लाख तरन्नुम से ज़ियादा

तकलीफ़-ए-तकल्लुफ़ से किया इश्क़ ने आज़ाद
मू-ए-सर-ए-शोरीदा हैं क़ाक़ुम से ज़ियादा

माशूक़ों से उम्मीद-ए-वफ़ा रखते हो 'नासिख़'
नादाँ कोई दुनिया में नहीं तुम से ज़ियादा