EN اردو
दामन-ए-दिल पे नहीं बारिश-ए-इल्हाम अभी | शाही शायरी
daman-e-dil pe nahin barish-e-ilham abhi

ग़ज़ल

दामन-ए-दिल पे नहीं बारिश-ए-इल्हाम अभी

असरार-उल-हक़ मजाज़

;

दामन-ए-दिल पे नहीं बारिश-ए-इल्हाम अभी
इश्क़ ना-पुख़्ता अभी जज़्ब-ए-दरूँ ख़ाम अभी

ख़ुद ही झुकता हूँ कि दावा-ए-जुनूँ क्या कीजिए
कुछ गवारा भी है ये क़ैद-ए-दर-ओ-बाम अभी

ये जवानी तो अभी माइल-ए-पैकार नहीं
ये जवानी तो है रुस्वा-ए-मय-ओ-जाम अभी

वाइज़ ओ शैख़ ने सर जोड़ के बदनाम किया
वर्ना बदनाम न होती मय-ए-गुलफ़ाम अभी

मैं ब-सद-ब-सद-फ़ख़्रिया ज़ुहहाद से कहता हूँ 'मजाज़'
मुझ को हासिल, शर्फ़-ए-बैअत-ए-ख़य्याम अभी