EN اردو
भूले से कभी ले जो कोई नाम हमारा | शाही शायरी
bhule se kabhi le jo koi nam hamara

ग़ज़ल

भूले से कभी ले जो कोई नाम हमारा

अब्दुल हमीद अदम

;

भूले से कभी ले जो कोई नाम हमारा
मर जाए ख़ुशी से दिल-ए-नाकाम हमारा

ले जाती है उस सम्त हमें गर्दिश-ए-दौराँ
ऐ दोस्त ख़राबात से क्या काम हमारा

कर लेते हैं तख़्लीक़ कोई वज्ह-ए-अज़िय्यत
भाता नहीं ख़ुद हम को भी आराम हमारा

ऐ गर्दिश-ए-दौराँ ये कोई सोच की रुत है
कम-बख़्त अभी दौर में है जाम हमारा

इस बार तो आया था इधर क़ासिद-ए-जाँ ख़ुद
सरकार को पहुँचा नहीं पैग़ाम हमारा

पहुँचाई है तकलीफ़ बहुत पहले ही तुझ को
ऐ राह-नुमा हाथ न अब थाम हमारा

ऐ क़ाफ़िला-ए-होश गँवा वक़्त न अपना
पड़ता नहीं कुछ ठीक अभी गाम हमारा

देखा है हरम तेरा मगर हाए-रे ज़ाहिद
महका हुआ वो कूचा-ए-असनाम हमारा

ग़िलमान भी जन्नत के बड़ी चीज़ हैं लेकिन
तौबा मिरी वो साक़ी-ए-गुलफ़ाम हमारा

गुल नौहा-कुनाँ ओ सनम-ए-दस्त-ब-सीना
अल्लाह ग़नी! लम्हा-ए-अंजाम हमारा

कर बैठे हैं हम भूल के तौबा जो सहर को
शीशे को तआ'क़ुब है सर-ए-शाम हमारा

मय पीना 'अदम' और क़दम चूमना उन के
है शग़्ल यही अब सहर-ओ-शाम हमारा