EN اردو
बे-ठिकाने है दिल-ए-ग़म-गीं ठिकाने की कहो | शाही शायरी
be-Thikane hai dil-e-gham-ghin Thikane ki kaho

ग़ज़ल

बे-ठिकाने है दिल-ए-ग़म-गीं ठिकाने की कहो

फ़िराक़ गोरखपुरी

;

बे-ठिकाने है दिल-ए-ग़म-गीं ठिकाने की कहो
शाम-ए-हिज्राँ दोस्तो कुछ इस के आने की कहो

हाँ न पूछ इक गिरफ़्तार-ए-क़फ़स की ज़िंदगी
हम-सफ़ीरान-ए-चमन कुछ आशियाने की कहो

उड़ गया है मंज़िल-ए-दुश्वार में ग़म का समंद
गेसू-ए-पुर-ए-पेच-ओ-ख़म के ताज़ियाने की कहो

बात बनती और बातों से नज़र आती नहीं
इस निगाह-ए-नाज़ की बातें बनाने की कहो

दास्ताँ वो थी जिसे दिल बुझते बुझते कह गया
शम-ए-बज़्म-ए-ज़िंदगी के झिलमिलाने की कहो

कुछ दिल-ए-मरहूम की बातें करो ऐ अहल-ए-इल्म
जिस से वीराने थे आबाद उस दिवाने की कहो

दास्तान-ए-ज़िंदगी भी किस क़दर दिलचस्प है
जो अज़ल से छिड़ गया है उस फ़साने की कहो

ये फुसून-ए-नीम-ए-शब ये ख़्वाब-सामाँ ख़ामुशी
सामरी फ़न आँख के जादू जगाने की कहो

कोई क्या खाएगा यूँ सच्ची क़सम झूटी क़सम
उस निगाह-ए-नाज़ की सौगंध खाने की कहो

शाम ही से गोश-बर-आवाज़ है बज़्म-ए-सुख़न
कुछ 'फ़िराक़' अपनी सुनाओ कुछ ज़माने की कहो