EN اردو
आमिर उस्मानी शायरी | शाही शायरी

आमिर उस्मानी शेर

12 शेर

उस के वादों से इतना तो साबित हुआ उस को थोड़ा सा पास-ए-तअल्लुक़ तो है
ये अलग बात है वो है वादा-शिकन ये भी कुछ कम नहीं उस ने वादे किए

आमिर उस्मानी




ये क़दम क़दम बलाएँ ये सवाद-ए-कू-ए-जानाँ
वो यहीं से लौट जाए जिसे ज़िंदगी हो पियारी

आमिर उस्मानी




ज़ाहिरन तोड़ लिया हम ने बुतों से रिश्ता
फिर भी सीने में सनम-ख़ाना बसा है यारो

आमिर उस्मानी